हम Search Engines के top पर आने के लिए SEO करते है। पर क्या आप जानते है कि Search Engines काम कैसे करतें है?
Google, Yahoo , Bing etc. सभी popular Search engines हैं।
सर्च इंजन की popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कुछ जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे Google पर जाकर ढूंढ़ते हैं।
Search engines defined in Hindi
सर्च इंजंस क्या होते हैं ?
सर्च इंजन actual में software programme है जिन्हें Spiders, bots या crawlers कहते हैं।
यह ऑनलाइन जितने भी webpages available हैं उनकी जानकारी इकट्ठा करते हैं और जब कोई search की जाती है तो उस से related सारी जानकारी वह हमें देते हैं।
Search engines कैसे काम करतें हैं ?
सर्च इंजन बहुत सारी information collect करते हैं , उसको सही से organize करते हैं और माँगे जाने पर user को results की form में display कर दी जाती है।
आपने देखा होगा –
जब भी आप Google के search box में कुछ type करते हैं तो कुछ ही सेकंड के अंदर हमारे पास बहुत सारे results आ जाते हैं।
आज के समय में Google का सर्च इंजन बहुत ही popular है।
Google ने अपने software programme को बहुत ही अच्छी तरह design किया है ताकि users तक best results पहुचायें जा सकें।
मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी और Indian culture पर project बनाना था।
मैं सबसे पहले library गई थी , information collect करने।
और library incharge ने बहुत ही जल्दी related book निकालकर मुझे दे दी थी।
Library में बहुत सारी किताबें होती है, पर फिर भी बहुत ही तरीके से उनको arrange किया जाता है।
उसी तरह online भी बहुत सारी जानकारी है .
सर्च इंजन उस सभी जानकारी को इकट्ठा करते हैं, organize करके rank decide करतें हैं और मांगे जाने पर अपने users को दे देते हैं।
सर्च इंजन 3 steps में काम करते हैं-
- Crawling
- Indexing
- Retrival
सबसे पहले सर्च इंजन crawling करते हैं।
वह एक webpage पर जाते हैं और उस पर दिए हुए लिंक को follow करते करते हुए दूसरे , फिर तीसरे आदि पर।
इस तरह Online सभी webpages की जानकरी को इकठ्ठा कर लेते हैं।
जब भी कोई नई website बनाये तो उसे search engines को ज़रूर submit करें।
Search Engine Optimization के लिए जरुरी है जब भी कोई नई website बनाये तो उसे search engines को ज़रूर submit करें।
और अपनी website का sitemap भी search engines को देना चाहिए ,
ताकि crawlers हमारी website की information सही से collect कर पाएं और अपने database में add आकर लें।
दूसरा Step है – Indexing
जानकारी इकट्ठा करने के बाद इस जानकारी को अपने database में add कर लेतें है।
सभी इकठा information को analyse किया जाता है और ranking दी जातीं हैं। यानी हज़ारों webpages में से किसको किस position पर show करना है SERP ( Search Engine Result Page ) में।
इसी process को indexing कहतें है।
हर सर्च इंजन के अपने rules ( algorithms ) होते हैं जिनके आधार पर ranking decide करी जाती है.
अगर हम Google की बात करें तो लगभग 200 factors हैं जिसके bases पर सभी webpages को analyse करते हैं और rank देतें हैं।
SEO के Hindi tutorial में मैंने इन ranking factors के बारे में बात भी की है।
उदाहरण के लिए —
अगर मैं Google में Taj Mahal टाइप करू तो जो वेबसाइट top पर आई हैं उनके title, description और URL में Taj Mahal लिखा हुआ है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि Rank देते समय Google search webpage के title, description और URL को बहुत important factor मानता है।
इसके अलावा और भी बातें जो Google के सर्च रिजल्ट में हमारी रैंकिंग decide करती हैं।
- जैसे- हमारी वेबसाइट कितनी पुरानी है?
- उस पर दी गई जानकारी की Quality कैसी है ?
- कितनी वेबसाइट से जो उस webage को लिंक करती हैं? ( backlinks )
यह वह सभी बातें हैं जो Google को यह है इशारा करती हैं की किस webpage को किस position पर दिखाये।
तीसरा और last step है -Retrival
इस step में user की Query को समझा जाता हैऔर उससे Related सभी results display किए जाते हैं।
जब भी हम Google के सर्च बॉक्स में कुछ टाइप करते हैं तो कुछ नहीं सेकेंड के अंदर
उस से Related जितनी भी जानकारी online available है , वह हमें अपनी search results में दिखा देता है।
Conclusion
Google, Yahoo,Bing आदि यह सभी सर्च इंजन वास्तव में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है,
जो कुछ भी सर्च करने पर user को उस से related online available सभी जानकारी बहुत जल्दी दे देते हैं।
सभी search engines की working इस तरह होते है – जानकारी इकट्ठा करना उसको analyse करके रैंक देना और मांगे जाने पर user कोresults show करना।
क्या मेरा यह article सर्च इंजन क्या है और कैसे काम करते हैं ? जानने में आपकी मदद कर पाया ??????
अगर हाँ ! तो अपने comments के through मुझे जरूर बताइएगा।
Hi Swati,
a very useful article you typed her thank you for sharing a knowledge keep writing and keep shining.
Thank You
Swati Jain
Thanks Sachin for appreciating the work 🙂
Hii apane bahut achha likha kya ye 2019 me kam karega please jabap jarur dena
Hi Pankaj,
thanks for your appriciation 🙂
Thanks Swati mam. Very useful article for me. I just started to learn seo and this article helped me to understand about how search engine works.
I am happy my article helped you 🙂
काफी रोचक लगा जान कर सर्च इंजन के बारे में डिटेल में पढ़ कर.
Thank you so much for information in hindi
🙂
mam its truly helpful.
Mam really super and amazing post for Google play keep it up
🙂
हमारी सबसे पसंदीदा भाषा हिंदी है । और आपने ईस आर्टिकल को हिंदी में लिखे । इसके लिए आपको थैंक्स।
THANK YOU SO MUCH TO GIVING US VERY USEFUL & HELPFUL INFORMATION IN HINDI
YOU HAVE UNDERSTOOD A VERY EASY STILE
thanks u so much for givining this types of useful and helpfull information regarding seo…
Thank you Nandan Ji,
Readers appriciation gives a lot of satisfaction to me.
thank you once again.
nice article swati ji…. kya ap google console mei sitemap error fix Karne ke tips bta sakti h
Thank you so much for information in hindi
🙂
Thank you so much to sharing your experience with us, your this post is very impressionable for me.
thank you Ravi ji for reading and appriciating.